चित्तौड़गढ़ और पाली सहित कई जगह तेज बारिश : झालावाड़, बारां, डूंगरपुर और भीलवाड़ा के स्कूलों में छुट्टियां
बीसलपुर के कुल छह गेट खोलकर जल निकासी
झालावाड़ में 28 जुलाई से दो अगस्त तक सभी स्कूलों-आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी, बारां-डूंगरपुर में 28-29 जुलाई, धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तथा भीलवाड़ा जिले के स्कूलों में 28-29 जुलाई,बांसवाडा में 28-29 जुलाई को स्कूलों-आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी घोषित की गई है।
जयपुर। राजस्थान में जारी मानसून के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के रेड अलर्ट के चलते रविवार को पाली, चित्तौड़गढ़, बारां, सिरोही, झालावाड़ सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से सोमवार को दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी या अति भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 29-30 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
झालावाड़ में एक और स्कूल की छत गिरी
रविवार को झालावाड़ में मनोहरथाना इलाके में खेजड़ा का पुरा गांव में सरकारी स्कूल की दीवार और पिड़ावा के दाता गांव में सरकारी स्कूल की कमरे की छत गिर गई। उदयपुर के वल्लभनगर के रूपावाली में सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार गिर गई,लेकिन बच्चों की छुट्टी होने से कोई नुकसान नहीं हुआ। चूरू के हरदेसर गांव के सरकारी स्कूल में मरम्मत के दौरान जर्जर बरामदा गिर गया, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया। सिरोही में तेज बारिश के बाद उथमन गांव की गलियों में पानी झरने की तरह बहता नजर आया। पाली के सादड़ी में सड़कें नदियां बन गईं। जैतारण के केसरपुरा के एनिकट से युवक का शव बरामद किया गया।
बीसलपुर के कुल छह गेट खोलकर जल निकासी
प्रदेश में इस मानसून सीजन में औसत से 91 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में औसतन एक जून से 25 जुलाई तक 180.8 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस सीजन में 345 एमएम बारिश हो चुकी है। कैचमेंट एरिया में बारिश पानी की आवक के चलते रविवार तक बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर 72 हजार 130 क्यूसैक पानी छोड़ा गया है। धौलपुर के पार्वती डेम के आठ गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का रेड अलर्ट, कोटा, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 29 जुलाई को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा और बारां में ऑरेंज अलर्ट तथा जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर को छोड़कर शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। झालावाड़ में 28 जुलाई से दो अगस्त तक सभी स्कूलों-आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी, बारां-डूंगरपुर में 28-29 जुलाई, धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तथा भीलवाड़ा जिले के स्कूलों में 28-29 जुलाई,बांसवाडा में 28-29 जुलाई को स्कूलों-आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी घोषित की गई है। अजमेर में सोमवार को कलक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।

Comment List