17 जुलाई को जयपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन घंटे का रहेगा प्रवास
दोपहर करीब 12.05 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर रहेंगे
जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित "सहकार व रोजगार उत्सव" कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजधानी जयपुर आएंगे। उनका प्रवास करीब तीन घंटे का रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, शाह दोपहर करीब 12.05 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे वे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित दादिया पहुंचेंगे, जहां सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार व रोजगार की संभावनाओं पर बात करेंगे। सभा के बाद दोपहर में लंच कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
इसके बाद दोपहर 3.05 बजे वे कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे और 3.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। प्रशासन व भाजपा संगठन दोनों स्तरों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Comment List