द्वारकापुरी में अव्यवस्थाओं को लेकर महिलाएं पहुंचीं हाऊसिंग बोर्ड मुख्यालय
जगह जगह गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं, लेकिन कोई सफाई व्यवस्था नहीं
सीवर, पेयजल व गंदगी की बढ़ती समस्याओं से परेशान आवंटी महलिाओं ने ज्योति नगर स्थित मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की प्रताप नगर स्थित द्वारकापुरी आवासीय योजना में सीवर, पेयजल व गंदगी की बढ़ती समस्याओं से परेशान आवंटी महलिाओं ने ज्योति नगर स्थित मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी महिला हेमा गुप्ता, मेंहदी गुर्जर और पूजा सोनी ने कहा कि आवासीय योजना में मंहगी दरों पर आवासों का आवंटन किया और अलग से सोसायटी चार्ज भी वसूल किया, लेकिन मौके पर जगह जगह गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं, लेकिन कोई सफाई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सोसायटी के अंदर जाना तक मुश्किल हो जाता है। योजना में पीने की पानी तक की व्यवस्था नहीं है और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, ऐसे में महिलाओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है। सोसायटी की लिफ्ट भी काम नहीं करती और लोगों को सात मंजिला बिल्डिंग में आना जाना मुश्किल हो जाता है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।

Comment List