आवासन आयुक्त ने मानसून की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा की जा सकें
उन्होंने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कड़ाई से पालना करते हुए श्रमिकों और राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए भी निर्देशित किया।
जयपुर। आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने मंगलवार को मंडल के सभागार में विभागीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में आवासन आयुक्त की ओर से वर्षाकाल की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को आवासन मण्डल की समस्त परियोजनाओं में सुरक्षा और सुचारु प्रबंधन को सवार्ेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त सड़कों, खुले मेनहोल, झूलते विद्युत बॉक्स और असुरक्षित केबल्स की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा की जा सकें।
उन्होंने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कड़ाई से पालना करते हुए श्रमिकों और राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत प्रबंधन को अत्यंत संवेदनशील विषय बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि के दौरान मण्डल की आवासीय योजनाओं में विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं, कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए और पूरे सिस्टम की सघन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अभियंताओं को मौके पर रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए।

Comment List