बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्लानिंग के साथ तय समयावधि में करें पूरा : राजन विशाल
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
इससे योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र आवेदकों को मिले इसके लिए अधिकारी पूरी प्लानिंग के साथ कार्य करें।
जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए घोषित बजट घोषणाओं का समय पर किसानों को समय पर लाभ मिले इसके लिए अधिकारी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्लानिंग के साथ तय समयावधि में पूरा करें। इससे योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र आवेदकों को मिले इसके लिए अधिकारी पूरी प्लानिंग के साथ कार्य करें। पंत कृषि भवन में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, हरियालो राजस्थान कार्यक्रम, मिशन कर्मयोगी पोर्टल, विधानसभा प्रश्न और ई फाईल सहित अन्य विषयों की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किया कि बजट घोषणाओं को पूरी प्लानिंग से टाईम लाईन बनाकर तय समयावधि में पूर्ण करें, जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को दिया जा सके। राजन विशाल ने बताया कि बैठक में फार्म पौण्ड़, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, बीज मिनिकिट वितरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, मृदा शक्ति संवर्धन योजनाए पॉली हाऊस, ग्रीन हाऊस, ड्रिप, स्प्रिंक्लर इरिगेशन, प्याज भण्ड़ार गृह, सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना सहित अन्य योजनाओं चर्चा की गई।

Comment List