जयपुर में देर शाम बदला मौसम : बारिश के साथ गिरे ओले, भीलवाड़ा, जैसलमेर, पाली सहित कई जिलों में आंधी-बारिश
आज भी जयपुर सहित 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
राजधानी जयपुर में भी दिनभर तेज धूप और लू के असर के बीच अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान में गुरुवार को एक बार फिर मौसम बदल गया है। इसके असर राजधानी जयपुर सहित जैसलमेर, भीलवाड़ा, पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह पर ओले भी गिरे। राजधानी जयपुर में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम बदला। पहले धूल भरा गुबार आसमान में छाया और फिर बिजली चमकने के साथ ही चारों ओर बादल छा गए और फिर कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इसके साथ ही शहर के विद्याधर नगर सहित कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की। जयपुर के नजदीक के इलाकों में भी मौसम बदला।
चौमूं में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ईटावा भोपजी गांव में ओले भी गिरे। जोधपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के सभी शहरों में दोपहर तक आसमान साफ रहा और तेज धूप रही, लेकिन शाम होते-होते मौसम में बदलाव देखने को मिला। इससे पहले जयपुर, अजमेर, गंगानगर, बाड़मेर सहित सीमावर्ती जिलों में तेज गर्मी रही और पारा 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी दिनभर तेज धूप और लू के असर के बीच अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को जयपुर समेत 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले में तेज आंधी चलने तथा कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। जबकि शेष सभी जिलों प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर सभी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Comment List