मौसम साफ होने के बाद खिली धूप : शाम होते-होते जयपुर में बरसे बादल, बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना
उमस भरी गर्मी सता रही
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर थम गया है।
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर थम गया है और उमस भरी गर्मी सता रही है। आज भी जयपुर में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है। शाम के समय जयपुर में हल्की बारिश हुई। 6 जिलों में ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है और इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। आज भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतया शुष्क रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतया शुष्क रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Comment List