कई जिलों में बिगड़े हालात : कोटा में 10, भीलवाड़ा में 9 इंच, झालावाड़ में छह इंच से ज्यादा बारिश

बारिश जबरदस्त, शहर अस्त-व्यस्त-पस्त 

कई जिलों में बिगड़े हालात : कोटा में 10, भीलवाड़ा में 9 इंच, झालावाड़ में छह इंच से ज्यादा बारिश

बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है

जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, अजमेर, जयपुर, टोंक सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। कोटा के रामगंजमंडी में सबसे ज्यादा करीब 10 इंच बारिश हुई। वहीं भीलवाड़ा में 9 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ में छह इंच से ज्यादा बरसात हुई। टोंक में भी पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। रामगंज मंडी में निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कें नदियां बन गई हैं। बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कों पर नाव चल रही है। सिरोही के केराल गांव में प्राइवेट स्कूल की बस केराल नदी की रपट पर फंस गई। बस में 35 बच्चे सवार थे। चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी की पुलिया पार करते समय बाइक सवार दो युवक तेज बहाव में बह गए। झालावाड़ में तेज बारिश से करीब आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों के हालात खराब हो गए हैं। कई गांव डूब गए हैं।

कोटा बैराज के 12 गेट खोले

कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नयापुरा क्षेत्र की निचली बस्तियों में स्थिति गंभीर हो गई है। ब्रजराज कॉलोनी और हरिजन बस्ती में चंबल का पानी घरों तक पहुंच गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में बीते 24 घंटे की तेज बारिश ने तबाही मचा दी। सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई। दीपुरा गांव में 15 वर्षीय किशोरी कौशल्या की तलाई में डूबने से मौत हो गई। वहीं टापू बने हथौली गांव में बीमार बुजुर्ग महिला कन्या बाई समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और रास्ते में ही दम तोड़ दिया। टोंक जिले के हिसामपुर में कई कॉलोनियां टापू बन गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। चित्तौड़गढ़ के राणा प्रताप सागर बांध के 6 गेट रविवार की देर रात ढाई बजे खोलने पड़े। 

प्रदेश के बांधों के गेट खोल कर पानी की निकासी
बीसलपुर बांध के 6, करौली के पाचना बांध के 4, कालीसिंध के 5, नवनेरा बांध के 13, जवाहर सागर के 6 और ईसरदा बांध के 25 गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है।

Read More गुजरात एटीएस का जोधपुर में छापा : एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी, केमिकल भरे जार जब्त ; कई राज्यों में सप्लाई

आज भी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मंगलवार को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर एक अगस्त को भी जारी रह सकता है। वहीं भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज की जाएगी और कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

जयपुर में देर रात तक होती रही बारिश
जयपुर में बीते कई दिनों से उमस और गर्मी के असर से परेशान लोगों को सोमवार शाम को राहत मिली। शाम करीब छह बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि करीब ढाई घंटे तक चलता रहा। वहीं देर रात तक शहर में रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। इससे तापमान में भी गिरावट आई और गर्मी से कुछ राहत मिली। जयपुर में देर रात तक चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। 

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

बीसलपुर बांध के 6 गेट खुले
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया और लोकल लेवल पर हो रही भारी बारिश के कारण बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। ऐसे में बांध के 6 गेट रविवार को ही खोल दिए गए थे जो सोमवार को भी खुले रहे। इन गेटों से 60100 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प