राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी 48 दुकानों पर मिलेगी महंगी शराब : एक करोड़ से शुरू होगी बोली, गुरुग्राम जैसे महानगरों में पहले से ही संचालित हैं ऐसी दुकानें
ऑनलाइन नीलामी 7 जुलाई को होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दुकानों में केवल प्रीमियम शराब बेची जाएगी, जिसमें 650 मिलीलीटर की बीयर की कीमत 200 रुपए से अधिक और 750 मिलीलीटर की शराब की बोतल की कीमत 1500 रुपए या उससे अधिक होगी।
जयपुर। यह खबर शराब के शौकीन लोगों को सुकून देने वाली है। उनको जल्द ही राजस्थान में भी प्रीमियम ब्रांड की शराब खरीदने का अनुभव मिलेगा। गुरुग्राम की तर्ज पर राज्य के आबकारी विभाग ने प्रमुख शहरों में 48 मॉडल शराब की दुकानें खोलने की योजना बनाई है। ये दुकानें मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हाई-फुटफॉल वाले क्षेत्रों में खोली जाएंगी। इससे ग्राहकों को आलीशान और आरामदायक खरीदारी का अनुभव मिलेगा। राज्य सरकार की यह पहल राजस्थान की 2025-2029 की आबकारी और शराब विनियमन नीति का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार इन मॉडल शराब दुकानों में से जयपुर में 5, जोधपुर और उदयपुर में 2-2 तथा माउंट आबू और आबू रोड में 1-1 दुकान खोली जाएगी। शेष 37 दुकानें अन्य शहरों में स्थापित होंगी। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू और आबू रोड में मॉडल शॉप के लिए न्यूनतम आरक्षित मूल्य एक करोड़ रुपए रखा गया है, जबकि अन्य शहरों के लिए यह 50 लाख रुपए होगा।
ऑनलाइन नीलामी 7 जुलाई को होगी
जानकारी के मुताबिक इन दुकानों की ऑनलाइन नीलामी 7 जुलाई को होगी, जिसमें भाग लेने के लिए 50 हजार रुपए की गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा। बोली लगाने वाले आधार मूल्य से 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी एक बार में नहीं कर सकेंगे। इन मॉडल दुकानों के लिए जयपुर में न्यूनतम एक हजार वर्ग फुट और अन्य शहरों में 500 वर्ग फुट का स्थान अनिवार्य है। ये सभी दुकानें पूरी तरह वातानुकूलित होंगी और ग्राहकों को वॉक-इन अनुभव प्रदान करेंगी। पारदर्शिता और सुविधा के लिए पीओएस बिलिंग सिस्टम और होलोग्राम-स्कैनिंग बीप मशीनें अनिवार्य होंगी।
केवल प्रीमियम शराब बेची जाएगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दुकानों में केवल प्रीमियम शराब बेची जाएगी, जिसमें 650 मिलीलीटर की बीयर की कीमत 200 रुपए से अधिक और 750 मिलीलीटर की शराब की बोतल की कीमत 1500 रुपए या उससे अधिक होगी।

Comment List