नए साल में आमेर महल में चांदी के गहनों से सजे हथियों ने किया पर्यटकों का स्वागत, नई टिकट दरें भी हुईं लागू
पर्यटकों को तिलक लगाकर कहा हैप्पी न्यू-ईयर
नववर्ष के अवसर पर वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आमेर महल में देश-विदेश से आए पर्यटकों का गुरुवार को पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इस मौके पर आमेर महल में हाथियों को पारंपरिक आभूषणों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया। कहा जाए तो सजे-धजे हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जयपुर। नववर्ष के अवसर पर वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आमेर महल में देश-विदेश से आए पर्यटकों का गुरुवार को पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। इस मौके पर आमेर महल में हाथियों को पारंपरिक आभूषणों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया। कहा जाए तो सजे-धजे हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। उधर, एक जनवरी से पुरातत्व विभाग के शहर में संरक्षित स्मारक आमेर महल, हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्मारक, नाहरगढ़ दुर्ग, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, ईसरलाट सहित प्रदेश में संरक्षित अन्य स्मारकों और संग्रहालयों में बढ़ा हुआ टिकट शुल्क भी एक जनवरी से लागू कर दिया गया है।
नए साल के पहले दिन के पर्यटक आंकड़े
आमेर महल 10,118
हवामहल स्मारक 9,412
जंतर-मंतर स्मारक 7,102
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय 5,776
नाहरगढ़ दुर्ग 8,483
(रात 8.45 तक के आंकड़े हैं।)
ईसरलाट 180
सफारियां भी रहीं फुल
स्मारकों और संग्रहालय के अलावा शहर में संचालित झालाना, आमागढ़ और बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी भी पर्यटकों की उपस्थिति से गुलजार दिखी। जंगल में लेपर्ड सहित अन्य वन्यजीवों की अच्छी साइटिंग पर्यटकों को रोमांचित कर रही है।
इनका कहना...
नए साल के अवसर पर गुरुवार को यहां पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही सजे-धजे हाथियों पर बैठकर पर्यटकों ने सवारी का भी लुत्फ उठाया।
-डॉ.राकेश छोलक,
अधीक्षक, आमेर महल

Comment List