प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूर्य ने बरसाई आग
बाड़मेर में दिन का तापमान 48.1 डिग्री दर्ज हुआ
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूर्य ने जमकर आग बरसाई। दिन में लू के चलते लोग घरों में रहे। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटों में अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जयपुर। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूर्य ने जमकर आग बरसाई। दिन में लू के चलते लोग घरों में रहे। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटों में अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाड़मेर में दिन का तापमान 48.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो राज्य में सर्वाधिक रहा। 2017 के बाद पहली बार बाड़मेर में दिन का तापमान 48.1 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में दिन का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि मई माह का अब तक का सर्वाधिक तापमान 1932 में 47.7 डिग्री दर्ज किया गया था। 15 मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।
इससे गर्मी से राहत मिलेगी। राज्य के पिलानी, बाड़मेर, फलौदी, बीकानेर, गंगानगर, नागौर और जालौर में तेज लू चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, चूरू, धौलपुर, बूंदी, अंता, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, अलवर, सवाईमाधोपुर, सिरोही और अजमेर में लू का प्रकोप बना रहा।

Comment List