सूर्य से गिरे आग के शोले
आग की लपटों ने बेहाल कर दिया
सूर्य से गिरे आग के शोले और लू के बवंडरों ने जनजीवन की शामत ला दी। सुबह आठ बजने के साथ ही खुले स्थानों पर धूप असहनीय हो गई और दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य से निकली आग की लपटों ने खासा बेहाल कर दिया।
जयपुर। सूर्य से गिरे आग के शोले और लू के बवंडरों ने जनजीवन की शामत ला दी। सुबह आठ बजने के साथ ही खुले स्थानों पर धूप असहनीय हो गई और दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य से निकली आग की लपटों ने बेहाल कर दिया। धौलपुर में दिन का तामपान 48.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का अब तक का प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा। जयपुर में दिन का तापमान 45.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक रहा, जबकि रात का तापमन 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 45 से 47 डिग्री के आस-पास बना रहा। मौसम विभाग ने 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ से कुछेक स्थानों पर मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना व्यक्त की है, इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग ने आज दस शहरों में रेड और 18 शहरों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

Comment List