जयपुर एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने संभाला राजस्थान पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार
प्रदेश की कानून व्यवस्था की कमान भी संभालेंगे
पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण के दौरान डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर। राजस्थान पुलिस के नए मुखिया के रूप में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने आज पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. मेहरड़ा फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण के दौरान डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी यू. आर. साहू ने हाल ही में आरपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। उनके पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी डॉ. मेहरड़ा को सौंपी गई है। डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा एक वरिष्ठ और अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता पुलिस विभाग के लिए अहम मानी जा रही है। अब वे प्रदेश की कानून व्यवस्था की कमान भी संभालेंगे।

Comment List