जयपुर हुआ मनाली सा, वादियां हुई कश्मीर सी : बूंदों की चादर में लिपटा गुलाबी शहर, पर्यटकों ने उठाया रोमांच का लुत्फ
बारिश के बाद पानी की अच्छी आवक
नाहरगढ़ दुर्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर रूककर लोग शहर की खूबसूरती और पहाड़ी पर छाई हरियाली के साथ सेल्फी में व्यस्त दिखे।
जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर गुरुवार को रिमझिम बारिश के बीच एक मिनी हिल स्टेशन में बदल बदला-सा नजर आया। सुबह से शुरू हुई हल्की बूंदाबादी ने मौसम को सुहाना बना दिया। इस बीच नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर जब बादल छाए तो लगा मानो बादल खुद भी दुर्ग की खूबसूरती निहारने उतर आए हों। नाहरगढ़ दुर्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर रूककर लोग शहर की खूबसूरती और पहाड़ी पर छाई हरियाली के साथ सेल्फी में व्यस्त दिखे। तो वहीं पर्यटक अपनों के साथ इस मौसम में भुट्टों का लुत्फ उठाते दिखे। दुर्ग से पहले पर्यटक रंग दे बसंती बावड़ी को भी निहारने पहुंचे। बारिश के बाद इसमें भी पानी की अच्छी आवक हुई।
लेकिन बावड़ी में लीकेज के चलते सारा पानी रिस्ता हुए दिखा। दुर्ग की छत पर पहुंचे पर्यटक अपनों के साथ फोटोज क्लिक की। खासकर छोटे बच्चे भी इस मौसम को एन्जॉय करते दिखे। किले की छत से पर्यटक शहर के साथ अपनी सेल्फी लेते दिखे। कहा जाए तो बारिश के मौसम ने पर्यटकों को जयपुर में भी हिल स्टेशन जैसा अहसास कराया। बादलों को देख ऐसा लगा जैसे वे भी नाहरगढ़ दुर्ग निहारने नीचे उतर आए हों। जलमहल की पाल पर बारिश की बूंदों को लोग कैमरे में कैद करते दिखे। तो वहीं दूसरी ओर ग्रुप्स में आए पर्यटकों ने भी आमेर महल और मावठे को अपनी सेल्फी में जगह दी।

Comment List