गोविंद देव जी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्रवधु ने की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद माना जा रहा खुदकुशी का कारण
मानस गोस्वामी की पत्नी निवेदिता फंदे से लटकी हुई मिली
सफाई करने वाली महिला ने सबसे पहले शव को देखा
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में स्थित विश्व प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर के महंत की पुत्र वधु ने फांसी लगाकर घर में खुदकुशी कर ली। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को पता चली तो दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में देखा तो बेटे की बहू निवेदिता फंदे से लटकी हुई मिली। परिवार के लोग और पड़ौसियों ने निवेदिता को लेकर गणगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पीड़िता का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है उसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा।
सफाई करने वाली चिल्लाई तो चला पता
सफाई करने वाली महिला ने सबसे पहले शव को देखा जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया है। निवेदिता और मानस की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। पुलिस ने फांसी वाले कमरे को सील कर दिया है। एफएसएल की टीम से मौका मुआयना कराया जायेगा।
पारिवारिक विवाद माना जा रहा खुदकुशी का कारण
पुलिस की प्रथमदृष्ट्या जांच में सामने आया है कि परिवार में आपसी कलह चल रहा था। खुदकुशी के समय गोविंद देव मंदिर के महंत और मृतका के ससुर और उसके पति मानस गोस्वामी पूजा करने मंदिर गये हुए थे। इसी दौरान हर रोज की तरह सफाई करने वाली महिला पहुंची और मौजूदा दृश्य देख कर उसकी चीख निकल गई, इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार निवेदिता और मानस की शादी वर्ष 2007 में हुई थी।

Comment List