जामडोली हत्याकांड : मुख्य आरोपी 'अनस शूटर' गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

अस्पताल में भर्ती कराया गया

जामडोली हत्याकांड : मुख्य आरोपी 'अनस शूटर' गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

जामडोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जामडोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अनस पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस और आरोपी के बीच हुई आपसी मुठभेड़ में गोली उसके पैर में जा लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह वही अनस है, जिसने पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में युवक विपिन उर्फ विक्की पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम कर दिया।

पुरानी रंजिश से भड़की हत्या :

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनस और विक्की के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते अनस ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।

सोशल मीडिया पर खुलेआम हिंसा का ऐलान :

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

आरोपी अनस 'अनस शूटर' के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय था और लगातार हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करता था। वारदात से 24 घंटे पहले उसने एक वीडियो में चाकू लहराते हुए दिखाया था। हत्या के बाद उसने एक पोस्ट में लिखा – "आज बदला पूरा हुआ", जिसे कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया।

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले :

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

अनस पर पहले से झगड़े और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है।

विरोध में हाईवे जाम, पुलिस से झड़प :

हत्या के विरोध में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों और परिजनों ने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया और जयपुर-आगरा हाईवे को करीब 45 मिनट तक जाम रखा। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 8-9 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात :

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। जामडोली थाना क्षेत्र, तिलक हॉस्पिटल और आस-पास के इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए हालात पर काबू पाया और जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को पकड़ा जाएगा।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प