जामडोली हत्याकांड : मुख्य आरोपी 'अनस शूटर' गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
अस्पताल में भर्ती कराया गया
जामडोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर। जामडोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अनस पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस और आरोपी के बीच हुई आपसी मुठभेड़ में गोली उसके पैर में जा लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह वही अनस है, जिसने पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में युवक विपिन उर्फ विक्की पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम कर दिया।
पुरानी रंजिश से भड़की हत्या :
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनस और विक्की के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते अनस ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर खुलेआम हिंसा का ऐलान :
आरोपी अनस 'अनस शूटर' के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय था और लगातार हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करता था। वारदात से 24 घंटे पहले उसने एक वीडियो में चाकू लहराते हुए दिखाया था। हत्या के बाद उसने एक पोस्ट में लिखा – "आज बदला पूरा हुआ", जिसे कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले :
अनस पर पहले से झगड़े और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है।
विरोध में हाईवे जाम, पुलिस से झड़प :
हत्या के विरोध में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों और परिजनों ने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया और जयपुर-आगरा हाईवे को करीब 45 मिनट तक जाम रखा। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 8-9 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात :
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। जामडोली थाना क्षेत्र, तिलक हॉस्पिटल और आस-पास के इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए हालात पर काबू पाया और जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को पकड़ा जाएगा।

Comment List