जेईई मेन 2025 का परिणाम घोषित : राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर, महिला अभ्यर्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते है
पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथिकोंडा ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है।
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया। यह परीक्षा दो सत्रों—जनवरी और अप्रैल—में आयोजित की गई थी। इस बार कुल 15.39 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14.75 लाख ने परीक्षा दी थी। साथ ही, जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए 2.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते है।
राजस्थान से सबसे अधिक टॉपर सामने आए हैं। 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 में से 7 अभ्यर्थी राजस्थान से हैं। राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से दो-दो, तथा कर्नाटक व आंध्र प्रदेश से एक-एक टॉपर हैं।
एनटीए ने राज्य टॉपर्स की सूची भी जारी की है। कुल 53 राज्य टॉपर्स में से 24 ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया। ये टॉपर्स 9 राज्यों से हैं, जबकि 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी रहे जहां से कोई टॉपर नहीं निकला।
इस बार महिला अभ्यर्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथिकोंडा ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है। कैटेगरी वाइज, जनरल से 21 और अन्य श्रेणियों से एक-एक टॉपर है।
टॉपर्स का लिस्ट–
राजस्थान: ओमप्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मोहम्मद अनस, लक्ष्य शर्मा, आयूष सिंघल
आंध्र प्रदेश: साई मनोग्ना गुथिकोंडा
दिल्ली: दक्ष, हर्ष झा
गुजरात: शिवेन विकास तोषनीवाल, अदित प्रकाश बागडे
कर्नाटक: कुशाग्र गुप्ता
महाराष्ट्र: आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ, विषाद जैन
तेलंगाना: वंगला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माझी, हर्ष ए गुप्ता
उत्तर प्रदेश: श्रेया लोहिया, कुशाग्र बैंगाहा, सौरभ
पश्चिम बंगाल: देवदत्ता मांझी, अर्चिसमान नंदी

Comment List