झाबर सिंह खर्रा ने अभियंताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कहा- तकनीकी नवाचार से बढ़ेगी नगरीय विकास की रफ्तार
तकनीकी नवाचारों और नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा
नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एमएनआईटी, जयपुर में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जयपुर। नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एमएनआईटी, जयपुर में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में अभियंताओं से संवाद करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और तकनीकी नवाचारों को अपनाने से नगरीय विकास में तेजी लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अभियंता केवल इमारतों के निर्माण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे नगरीय समृद्धि और प्रगति की नींव रखते हैं। राज्य सरकार आधुनिक तकनीकों और नवाचारों को बढ़ावा देते हुए परंपरा और आधुनिकता को जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। खर्रा ने आधारभूत संरचनाओं में किए जा रहे सुधारों की भी सराहना की।
इस कार्यशाला में अभियंताओं को निर्माण कार्यों में तकनीकी नवाचारों और नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र में विधायक कुलदीप धनकड़, एमएनआईटी के निदेशक एन. पी. पाधी, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Comment List