कानोता बांध का सर्वे होगा : कानोता और बीसलपुर बांध पर सरकार की निगरानी, बांध का जलस्तर बढ़ा
बांध का जलस्तर स्थानीय बारिश पर ही निर्भर रहा है
राज्य सरकार ने कानोता बांध के भराव क्षेत्र का सर्वे कराने का निर्णय लिया है। बांध के भराव क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है
जयपुर। राज्य सरकार ने कानोता बांध के भराव क्षेत्र का सर्वे कराने का निर्णय लिया है। बांध के भराव क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग सर्वे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कानोता बांध की कुल भराव क्षमता 17 फीट है, लेकिन इस मानसून अब तक मात्र 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर स्थानीय बारिश पर ही निर्भर रहा है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ा
बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.57 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में इसमें 2 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बांध में कुल भराव क्षमता का 20.388 टीएमसी पानी है। अब तक 197 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। 15 जून को जलस्तर 312.45 आरएल मीटर था, जिससे अब तक 12 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। सरकार दोनों बांधों पर सख्ती से नजर रख रही है ताकि जल प्रबंधन और अतिक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

Comment List