अमरापुर स्थान में विशेष पूजा, निकली कांवड़ यात्रा
विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आयोजन किए जाएंगे
श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आयोजन किए जाएंगे।
जयपुर। आस्था और भक्ति के प्रतीक श्री अमरापुर स्थान, जयपुर स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आयोजन किए जाएंगे।
मंदिर में भोलेनाथ का विशेष अभिषेक गंगाजल, गौ दुग्ध, पंचामृत, बिल्व पत्र, कमल पुष्प, धतूरा और रुद्राक्ष आदि से किया जाएगा। भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और गुलाबी नगरी के प्रसिद्ध घेवर का भोग अर्पित किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर श्री अमरापुर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में 139 कांवड़ियों का जत्था प्रातः 4 बजे गलता तीर्थ से पैदल यात्रा प्रारंभ कर प्रातः 7 बजे श्री अमरापुर स्थान पहुंचेगा। इसी कांवड़ यात्रा द्वारा लाए गए गंगाजल से भगवान अमरपुरेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा।
संतों ने जानकारी दी कि कामिका एकादशी के अवसर पर प्रातः 6:30 से 6:54 बजे तक 24 मिनट, एक घड़ी विशेष पूजन-अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, चंदन, अक्षत, गंगाजल और कमल पुष्प अर्पित किए जाएंगे। मंदिर परिसर में सुंदर झांकी सजाई जाएगी जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगी।
सायंकाल संत महात्माओं द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा तथा खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही श्री अमरापुर दरबार के लड्डू गोपाल जी का विशेष श्रृंगार मोगरे के पुष्पों से किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इसी प्रकार की विशेष पूजा तृतीय और चतुर्थ सोमवार को भी आयोजित की जाएगी। श्रद्धालुजन भारी संख्या में इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

Comment List