हेरिटेज लुक में बना खातीपुरा रेलवे स्टेशन, इसी माह उद्घाटन संभव
इसका कार्य वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ, 194 करोड़ रुपए हुए खर्च
जयपुर स्टेशन पर होगा दबाव कम, साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी। इस स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से खातीपुरा स्टेशन का हेरिटेज लुक में रिनोवेशन किया जा रहा है। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। संभवत: इसी माह इस स्टेशन का उद्घाटन हो सकता है। इस कार्य में लगभग 194 करोड़ रुपए खर्च हुए है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से खातीपुरा स्टेशन पर टर्मिनल सुविधा के साथ सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। इसका कार्य वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ। इस स्टेशन पर 1100 वर्ग मीटर क्षेत्र के साथ जी+2, हेरिटेज लुक के साथ आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित बिल्डिंग का निर्माण, 6 नए हाई लेवल प्लेटफॉर्म, सभी प्लेटफॉर्म पर कवर्ड प्लेटफॉर्म शेल्टर (कुल 4400 वर्ग मीटर), 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवर ब्रिज तथा भविष्य में सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर का प्रावधान, 5000 वर्ग मीटर में विकसित सर्कुलेटिंग एरिया तथा पार्किंग सुविधा, वेटिंग हॉल, कोच गाइडेंस बोर्ड, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, डिजीटल क्लॉक, अनारक्षित व आरक्षित टिकट सुविधा सहित सभी यात्री सुविधाएं, इलेक्ट्रिक लोको के अनुरक्षण के लिए ट्रिप शेड की स्थापना की गई।
जयपुर स्टेशन पर होगा दबाव कम
खातीपुरा स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद जयपुर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी। इस स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है। इसका कार्य उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में किया जा रहा हैं। इसका उद्घाटन संभवतया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर सकते हैं।

Comment List