डिस्कॉम की परकोटे में बिजली चोरी पर बड़ी कारवाई : 26 मामलो में लगाया 10 लाख का जुर्माना, लोगों में मचा हड़कंप
सभी के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए
जयपुर डिस्कॉम की ओर से शनिवार अल सुबह परकोटे में बिजली चोरों पर बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया।
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की ओर से शनिवार अल सुबह परकोटे में बिजली चोरों पर बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया। अल सुबह हुई इस कारवाई से पूरे परकोटे में बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। डिस्कॉम सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं जयपुर नगर वृत (उत्तर) के अधीक्षण अभियंता अशोक रावत के निर्देशन में सहायक अभियंता (सी-तृतीय), जयपुर सुनील सारण और उनकी टीम ने शनिवार को जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया।
इस दौरान अल सुबह 4 बजे से 10 बजे तक जालूपुरा, तोपखाना, नींदड़ राव का रास्ता, भींडो का रास्ता व आस-पास के क्षेत्र में कारवाई की गई। कारवाई के दौरान के 26 परिसरों में अलग अलग तरीकों से विद्युत चोरी किया जाना पाया गया, जिसपर संबंधित उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत कारवाई करते हुए वीसीआर भरी जाकर करीब 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
अधिशाषी अभियंता (सीडी-तृतीय) अभय गुप्ता ने बताया कि मौके से सभी विद्युत मीटर व अवैध केबिल को जब्त किया जाकर, सभी के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधित को नोटिस जारी करने की कारवाई की जा रही है। जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवाने पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना, जयपुर शहर पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Comment List