गर्मी बरपा रही कहर : पारा 47 डिग्री पार पहुंचा, भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट
गर्मी ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
जयपुर। गर्मी ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पारा 47 डिग्री को पार कर गया है और गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर ने बीकानेर, श्रीगंगानगर में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो देश का सबसे गर्म इलाका रहा। गंगानगर में शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर दर्ज हुआ। यहां सुबह से लू चलनी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा असर सरहदी इलाकों में रहा। देश में रविवार को देश के सभी इलाकों में श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर बीकानेर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीषण गर्मी के कारण रविवार को राज्य के 8 से ज्यादा शहर लू की चपेट में रहे। तेज गर्मी से लोगों को अगले दो दिन और राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 8 से 11 जून को अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव/तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में 8 से 10 जून के दौरान तेज धूलभरी हवाएं चल सकती है।

Comment List