मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने पदभार ग्रहण किया, कहा- जनहित के मुद्दों पर काम करेगी सरकार
कांग्रेस सरकार में पिछले 5 साल में कई वर्गों की उपेक्षा की गई: मंजू
नई जिम्मेदारी को लेकर बाघमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए हमारी सरकार काम करेगी और सभी वर्गों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता होगी।
जयपुर। भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने गुरुवार को मंत्रालय भवन सचिवालय में समर्थकों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।
बाघमार ने पदभार ग्रहण करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया। नई जिम्मेदारी को लेकर बाघमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए हमारी सरकार काम करेगी और सभी वर्गों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस सरकार में पिछले 5 साल में कई वर्गों की उपेक्षा की गई थी। महिला सुरक्षा के सवाल पर कहा कि पिछले 5 साल में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थीं अब सीएम भजनलाल के मजबूत नेतृत्व में महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी। हमने जनता से किए वादों में 450 रुपए में सिलेंडर देने का काम शुरू कर दिया है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार कई कदम उठाएगी। महिलाओं सहित युवाओं, किसानों और अन्य वर्गों के लिए भी हम कई कदम उठाएंगे। पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर कहा कि मोदी से राजस्थान दौरे में पार्टी और सरकार के नेताओं की कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी। हमें उम्मीद है कि मोदी के मार्गदर्शन और सीएम भजनलाल के कुशल और मजबूत नेतृत्व में राजस्थान अच्छा विकास करेगा।

Comment List