बारिश से अन्नदाताओं की फसलें खराब : विशेष पैकेज लाकर मुआवजे के रूप में राहत प्रदान करें सरकार, चांदना ने कहा- अपराधों पर भी नहीं लग रहा अंकुश
राजस्थान के सपनों को ठगने वाली सरकार
राजस्थान के पूर्व मंत्री, हिंडोली विधायक एवं अंता विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने कहा है कि बेमौसम बारिश से अन्नदाताओं की फसलें खराब हो गयी हैं, पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में हो रही बारिश से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, फिर भी राज्य सरकार सो रही है
बारां। राजस्थान के पूर्व मंत्री, हिंडोली विधायक एवं अंता विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने कहा है कि बेमौसम बारिश से अन्नदाताओं की फसलें खराब हो गयी हैं, पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में हो रही बारिश से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, फिर भी राज्य सरकार सो रही है। चांदना ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में आयोजित पत्रकार (बातचीत) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि बेमौसम बारिश से किसानों की खराब हुई हालत को देखते हुए सरकार को राजस्थान के लिए विशेष पैकेज लाकर मुआवजे के रूप में तुरंत राहत प्रदान करनी चाहिए।
चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दो वर्ष के शासन में जनता त्रस्त हो चुकी है। पूरा राजस्थान पर्ची सरकार के भरोसे चल रहा है। मौजूदा सरकार राजस्थान के सपनों को ठगने वाली सरकार है, अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही। विकास कुछ हो नहीं रहा जबकि कांग्रेस शासन में अंता विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ की सड़कों सहित अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, आदि विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम अंता उपचुनाव में विकास कार्यों को लेकर जनसमर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत सुनिश्चित है, जनता का असीम प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है।

Comment List