प्रदेश में मानसून सक्रिय, कोटा, सीकर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में आज हुई बारिश
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व स्थित अमरेश्वर महादेव का झरना तेजी से बह रहा है
बीसलपुर बांध का पिछले 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर 313.90 आरएल मीटर हो गया है।
जयपुर।प्रदेश में मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। इसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है। आज भी सीकर, कोटा, झुंझुनूं समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह बारिश हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड पर दुकानों में पानी घुस गया। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में भी पानी भर गया। कोटा में भी तेज बारिश हुई। सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश होने से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व स्थित अमरेश्वर महादेव का झरना तेजी से बह रहा है।
इधर, बीसलपुर बांध का पिछले 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर 313.90 आरएल मीटर हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, राज्य में अगले 2 सप्ताह सामान्य से ज्यादा बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।

Comment List