एक सप्ताह कमजोर रहेगा मानसून : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से प्रदेशभर में बारिश का दौर पड़ा कमजोर
हल्के बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार नजर नहीं
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के दूसरे सप्ताह में 15 से 21 अगस्त के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में अधिक बारिश होने की संभावना है।
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से प्रदेशभर में बारिश का दौर कमजोर पड़ गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक बारिश की रफ्तार कम रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों सहित भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में सोमवार और मंगलवार को हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के दूसरे सप्ताह में 15 से 21 अगस्त के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में अधिक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है। आज सोमवार को भी जयपुर सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Comment List