एक माह में विभाग के 34 पर्यटन स्थलों पर आए 7.78 लाख से अधिक पर्यटक, इनकम हुई 4.57 करोड़ रुपए से अधिक
इनमें 7.53 लाख भारतीय और 25 हजार विदेशी पर्यटक शामिल
पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए विभागों को कार्य करने की जरूरत है।
जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के प्रदेश में संरक्षित 34 स्मारकों और संग्रहालयों में देशी और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी रहती है। अगस्त 2025 की विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विभिन्न किले, स्मारकों और संग्रहालयों से कुल 4 करोड़ 57 लाख 10 हजार 140 रुपए की आय हुई है। इसमें से 3 करोड़ 78 लाख 10 हजार 265 रुपए भारतीय पर्यटकों और 78 लाख 99 हजार 875 रुपए विदेशी पर्यटकों से प्राप्त हुए। इस माह के दौरान देशी पर्यटकों की कुल संख्या 7,53,051 और विदेशी पर्यटकों की 25,000 रही। जिन्होंने प्रदेश के किले, महल और संग्रहालय देखे।
हवामहल और जंतर-मंतर भी खास पसंद
पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में प्रदेश में पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में 25 हजार विदेशी पर्यटक आए। इनमें से सबसे अधिक पर्यटक आमेर में 10,943, जंतर मंतर स्मारक में 8,180, हवामहल स्मारक में 2,357 रहे।
कमाई में आमेर महल अव्वल
आय के मामले में आमेर महल शीर्ष पर है। यहां अगस्त में 1.68 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। जिससे 1 करोड़ 81 लाख 07 हजार 970 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। हवा महल भी पर्यटकों की पसंद में शुमार रहा। यहां 1.71 लाख पर्यटकों से 83 लाख 99 हजार 860 रूपए की आय हुई। दूसरी ओर जंतर-मंतर स्मारक में 91 हजार 438 पर्यटकों से 55 लाख 47 हजार 890 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। नाहरगढ़ दुर्ग में इस दौरान एक लाख 16 हजार 318 पर्यटकों से विभाग को 56 लाख 28 हजार 280 रुपए राजस्व मिला।
जयपुर से बाहर पर्यटकों के मामले में चित्तौड़गढ़ आगे
जयपुर के अलावा अन्य जिलों में पर्यटकों की संख्या अगस्त माह में अजमेर संग्रहालय में 5,857, अलवर संग्रहालय में 7,016, भरतपुर संग्रहालय में 9,620, बारां में 50, उदयपुर में 532, आहड़ (उदयपुर) में 931, चित्तौड़गढ़ में 85,706, बीकानेर में 500, जैसलमेर में 169, पटवा हवेली, जैसलमेर में 1,046, मंडोर (जोधपुर) में 9,481 सहित अन्य संग्रहालयों और स्मारकों में पर्यटकों की आवक रही।
इन जगहों पर कम रही संख्या
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग से मिले अगस्त माह के आंकड़ों के मुताबिक बारां संग्रहालय, डूंगरपुर संग्रहालय, जैसलमेर संग्रहालय, पाली, माउंटआबू, कोटा, झालावाड़, सीकर सहित अन्य संग्रहालयों में कम ही पर्यटक पहुंचे।
इनका कहना...
विभाग के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों की आवक देखी जा रही है। पिछले महीने में 7,53,051 भारतीय और 25,000 विदेशी पर्यटकों ने विभाग के संरक्षित स्मारक देखे। जिससे 4 करोड़ 57 लाख 10 हजार 40 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है।
-डॉ.पंकज धरेन्द्र, निदेशक,
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
जयपुर के स्मारकों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है। इस बीच टूरिज्म स्पॉट्स पर पर्यटकों की सुविधाओं में भी विस्तार करने की जरूरत है। पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए विभागों को कार्य करने की जरूरत है।
-संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ

Comment List