मुखर्जी ने एकता और अखंडता के लिए किया सर्वस्व न्योछावर : भजनलाल

कश्मीर से धारा 370 हटाकर संकल्प को किया पूरा

मुखर्जी ने एकता और अखंडता के लिए किया सर्वस्व न्योछावर : भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडेÞ के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पदमपुरा में आयोजित संविधान हत्या दिवस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लागू और लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। जिस कांग्रेस ने आपातकाल जैसे अलोकतांत्रिक कदम उठाए, आज वही पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात करती है। 
उन्होंने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे का उद्घोष किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने उनके संकल्प को पूरा करते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही है। इसी दिशा में हमारी सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा संचालित कर रही है। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक रामावतार बैरवा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पहले उन्होंने पदमपुरा जैन तीर्थ में श्री महावीर स्वामी के दर्शन कर पूर्जा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की और जैन साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

जरूरतमंद लोगों को प्रेरित करें, ताकि वे योजनाओं का ले सकें लाभ 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है।आमजन व जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे जरूरतमंद लोगों को प्रेरित करें, जिससे उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। सीएम ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश के जरिए कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के लिए सभी प्रदेशवासियों को धन्यवाद। अभियान के तहत बीस हजार से अधिक जलस्रोतों की सफाई की गई। इसकी सफलता के बाद अंत्योदय संबल पखवाडेÞ की शुरुआत की है। हम सब मिलकर संकल्प लेकर इसे सफल बनाएं, ताकि विकसित राजस्थान बने।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह