कानूनी बाधाओं को दूर कर जर्जर इमारतों पर नगर निगम हेरिटेज करेगा कार्रवाई, 23 जर्जर भवनों को तुरंत खाली करने के निर्देश
नहीं मानने पर भवन मालिक के खिलाफ होगा मामला दर्ज
आयुक्त ने बताया कि पूर्व में भी बार बार नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज किशनपोल जोन में सुभाष चौक राजकुमार धाभाई रास्ता स्थित जर्जर भवन के शुक्रवार मध्य रात्रि में बारिश के चलते गिरने से पिता-पुत्री की मौत के बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया। हादसे के बाद निगम प्रशासन ने रविवार को चारदीवारी के विभिन्न हिस्सों में जर्जर हालात की 23 बिल्डिंगों को चिह्नित किया है, जहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि घटना के बाद सभी अधिकारियों को जर्जर इमारतों को खाली कराने के लिए निर्देश दिया गया है। मालिकों के साथ ही वहां रहने वाले लोगों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी लोग बिल्डिंग को खाली नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि पूर्व में भी बार बार नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
खुद खाली कर रहे लोग: निगम हेरिटेज की सख्ती के बाद रविवार को जर्जर इमारतें जहां भवन मालिक स्वयं रह रहे हैं, उनकी मरम्मत के लिए तोड़ फोड़ शुरू कर दी है। वहीं किशनपोल जोन में सुभाष चौक छैला का कुआं पर जर्जर इमारत को निगम प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्रवाई भी शुरू की।
दुबारा कराया जा रहा है सर्वे: मानसून पूर्व जर्जर इमारतों को नोटिस जारी करने के बाद भी मरम्मत नहीं करने के बाद अब निगम हैरिटेज प्रशासन ने दुबारा से सर्वे भी शुरू कर दिया है। इसमें 23 भवनों पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसमें संवेदनशील इमारतों को निगम हैरिटेज अपने स्तर पर ध्वस्त करेगा। जर्जर भवनों में रहने वाले लोग जिनके पास रहने का स्थान नहीं है, उनके लिए निगम की ओर से अस्थाई सुविधा भी दी जा रही है।
खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की लेगा मदद
चारदीवारी में जर्जर हालात में रहने वाले लोगों एवं भवन मालिकों के बीच चल रहे विवाद के बीच अब जर्जर भवनों को खाली कराने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज प्रशासन जिला प्रशासन एवं पुलिस की मदद लेगा। इसके लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जर्जर भवनों को खाली कराएगा।

Comment List