सड़क गंदगी और डस्टबिन उल्लंघन पर नगर निगम की सख्ती, दो दिन में 1.10 लाख का चालान
111 चालानों में 29,600 रुपए का केरिंग चार्ज वसूला गया
नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और दुकानों पर दो डस्टबिन नहीं रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और दुकानों पर दो डस्टबिन नहीं रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य उपायुक्त देवानंद शर्मा के नेतृत्व में दो दिनों में 1.10 लाख रुपए से अधिक का चालान किया गया। आदर्श नगर जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, जहां 111 चालानों में 29,600 रुपए का केरिंग चार्ज वसूला गया।
सिविल लाइन जोन में सीएसआई पप्पू गोयर द्वारा 31,350 रुपए, किशनपोल जोन में 16,300 रुपए और हवामहल जोन में 32,900 रुपए का चालान किया गया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नवल किशोर व एसआई रवि राणावत की भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका रही। वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी कार्रवाई करते हुए 100 किलो पॉलीथिन जब्त कर ₹40,000 का जुर्माना वसूला गया।

Comment List