नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: यहां ढाई माह के शावक से लेकर 21 साल की बुजुर्ग बाघिन
प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों में से सबसे अधिक 14 बाघ हैं यहां
बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रंभा, रानी, बाघ शिवाजी, भीम, स्कंदी और पांच शावक (बाघिन रानी के शावक) हैं
जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघों का सफल प्रजनन हो रहा है। यहां इनकी संख्या करीब 14 है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघों की इतनी संख्या प्रदेश के अन्य किसी बायोलॉजिकल पार्कों में नहीं है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यहां 21 साल की बुजुर्ग बाघिन रंभा से लेकर बाघिन रानी के ढाई माह के शावक भी हैं। बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रंभा, रानी, बाघ शिवाजी, भीम, स्कंदी और पांच शावक (बाघिन रानी के शावक) हैं। इसके अतिरिक्त रणथम्भौर से रेस्क्यू कर लाया गया बाघ रणवीर भी यहां है, लेकिन इसे यहां आॅफ डिस्प्ले रखा गया है। वहीं दूसरी ओर नाहरगढ़ टाइगर सफारी में बाघ गुलाब, बाघिन चमेली और भक्ति है।
अन्य पार्कों में इनकी संख्या सिर्फ चार
प्रदेश के अन्य बायोलॉजिकल पार्कों की बात करें तो कोटा स्थित अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में इकलौती 21 वर्षीय बाघिन महक है। दूसरी ओर उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ का एक जोड़ा और जोधपुर स्थित माचिया बायोलॉजिकल पार्क में केवल एक बाघ है।
माइक्रोचिप भी लगाई जाती है...
डिजिटल आइडेंटिटी की बात करें तो प्रदेश के अन्य बायोलॉजिकल पार्कों की अपेक्षा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघों को ये पहचान दी जाती है। इन्हें नाम के साथ ही जेनेटिक डेटाबेस तैयार करने के लिए माइक्रोचिप भी लगाई जाती है। इस दौरान इन्हें एक नम्बर दिया जाता है जो इनकी डिजिटल आइडेंटिटी के रूप में काम आता है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल में रहवास कर रही कैट फैमिली में अच्छा प्रजनन हो रहा है। बाघिन रानी के पांचों शावक स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देखरेख की जा रही है।
-टी.मोहनराज, मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, जयपुर
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस समय बाघों की संख्या 14 है। यहां इनमें सफल प्रजनन हो रहा है। बाघिन रानी ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जो स्वस्थ हैं। इन्हें अभी कराल एरिया में छोड़ा जा रहा है। आगे आने वाले समय में ये बायोलॉजिकल पार्क आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।
-डॉ.अरविंद माथुर,
वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक,
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

Comment List