राजस्थान में पहली बार मनाया जाएगा नेशनल फ्रांस डे, फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से रोशन होगा जयपुर का अल्बर्ट हॉल
14 जुलाई को नेशनल फ्रांस डे के अवसर पर होगा कार्यक्रम
14 जुलाई को नेशनल फ्रांस डे के अवसर पर एलायंस फ्रांसेज़ जयपुर, एम्बैसी ऑफ फ्रांस इन इंडिया और फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया द्वारा राजस्थान में पहली बार मनाया जाएगा नेशनल फ्रांस डे
जयपुर। नेशनल फ्रांस डे के अवसर पर 14 जुलाई को जयपुर के अल्बर्ट हॉल को फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से रोशन किया जाएगा। अल्बर्ट हॉल शाम 7.30 बजे से लकेर रातभर फ्रांस के ध्वज के रंगों से सराबोर नजर आएगा। राजस्थान में फ्रेंच भाषा, शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में यह एलायंस फ्रांसेज़ जयपुर, एम्बैसी ऑफ फ्रांस इन इंडिया और फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया द्वारा पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार और जयपुर विरासत फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। यह जानकारी एलायंस फ्रांसेस ऑफ जयपुर की निदेशक, संजना सरकार ने दी।
इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, एलायंस फ्रांसेस जयपुर की प्रेसिडेंट, प्रो. तुलिका गुप्ता ने कहा "भारत इस वर्ष फ्रांस में समारोह के लिए 'कंट्री ऑफ ऑनर' है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को पेरिस में विशेष अतिथि हैं। यह फ्रांस और भारत की लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का प्रतीक है और यह पहली बार है कि इस अवसर पर राजस्थान के किसी स्मारक को रोशन किया जा रहा है।"

Comment List