उच्च न्यायालय में एसआई भर्ती मामले को लेकर सुनवाई, एक जुलाई को होगी सुनवाई
मामले में अब तक करीब 55 लोग पकड़े गए
राजस्थान उच्च न्यायालय में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के मामले में अगली सुनवाई अब एक जुलाई को होगी
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के मामले में अगली सुनवाई अब एक जुलाई को होगी।
न्यायालय में इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार की ओर से परीक्षा को लेकर कोई निर्णय करने के लिए और समय देने का आग्रह किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस मामले में अब तक करीब 55 लोग पकड़े गए हैं और इस परीक्षा को लेकर आगे निर्णय लेने के संबंध में और समय देने का अनुरोध किया गया।
इस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई एक जुलाई तय की। इस भर्ती को रद्द करने के लिए दायर याचिका के पक्ष के अधिवक्ता ने भर्ती रद्द करने एवं फिर से 3 महीने में भर्ती कराने एवं इस मामले में अब समय नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग पिछले कई दिनों से उठ रही है और रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में युवाओं ने राजधानी जयपुर में रैली निकालकर इस भर्ती को रद्द करने की राज्य सरकार से मांग की।

Comment List