निम्स यूनिवर्सिटी को मिली एम-8 एलायंस की सदस्यता
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष दृढ़ निर्णय लेना है
यूनिवर्सिटी ने इस लीग में अपना नाम स्थापित करके इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
जयपुर। निम्स यूनिवर्सिटी ने एम-8 एलायंस (अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों का समूह हैं, जो हर वर्ष जर्मनी में वर्ल्ड हेल्थ समिट आयोजित करता है,उसकी सदस्यता प्राप्त की है। इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य सम्मलेन 2023 की आधिकारिक तौर पर बर्लिन में हुई। इस वर्ष की थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष दृढ़ निर्णय लेना है। उद्घाटन समारोह में वैश्विक स्वास्थ्य जगत शामिल हुआ, जिन्होंने दुनिया की गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई करने पर चर्चा की। वर्तमान में निम्स यूनिवर्सिटी दुनिया भर के उन विशिष्ट 31 चिकित्सा केंद्रों और संस्थानों में से एक है, जो एम-8 एलायंस की सदस्यता रखते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस लीग में अपना नाम स्थापित करके इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
निम्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और कुलाधिपति प्रो. डॉ. बलवीर एस. तोमर ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद गर्व का पल है, जो हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में काम के हर पहलू में हमारी अथक भावना, जुनून और समर्पण भाव को दशार्ता है। सम्मान की यह उपाधि मेरे निम्स परिवार के प्रत्येक सदस्य को समर्पित है। अब हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय चुनौतियों को हल करने से लेकर एक ही मंच पर वैश्विक स्वास्थ्य चैलेंज पर केंद्रित करना है। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस, जर्मन स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक, यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य आयुक्त स्टेला क्यारीकिड्स, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली, एक्सल आर. प्रीज सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Comment List