अब एक ही स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई : प्रदेश में नई व्यवस्था- 31 अपर प्राइमरी सीधे सीनियर सैकेंडरी
राजस्थान में एक भी सरकारी सैकेंडरी स्कूल नहीं होगा
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार फिलहाल इन 31 स्कूलों में नवीं व दसवीं ही शुरू हो सकेंगी।
जयपुर। शिक्षा विभाग ने सभी अपर प्राइमरी स्कूलों को सीधे सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद एक ही स्कूल में बच्चाें को कक्षा एक से 12वीं तक तक पढ़ाई की जा सकेगी। अब एक भी नहीं रहेगी सैकेंडरी स्कूल : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 31 सरकारी अपर प्राइमरी स्कूलों को सैकेंडरी स्कूल की जगह सीधे सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया है। शिक्षा विभाग के इन आदेशों के बाद अब राजस्थान में एक भी सरकारी सैकेंडरी स्कूल नहीं होगा।
इसी सत्र में होंगे शुरू : माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार फिलहाल इन 31 स्कूलों में नवीं व दसवीं ही शुरू हो सकेंगी। अगले साल 11वीं और 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। इससे बच्चों और अभिभावकों को आठवीं औ दसवीं कक्षा के बाद स्कूल बदलने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी सैकेंडरी स्कूलों को एक ही आदेश में सीनियर सैकेंडरी कर दिया था। जिसके बाद सैकेंडरी स्कूलों में हैडमास्टर का पद खत्म हो गया था। ऐसे में भविष्य में जो भी अपर प्राइमरी स्कूल क्रमोन्नत होंगे, वो सीधे सीनियर सैकेंडरी में ही क्रमोन्नत होंगे। जाट के अनुसार सभी नव क्रमोन्नत स्कूल इसी सत्र में शुरू हो जाएंगे। इन स्कूलों की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता के लिए जल्दी ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
शिक्षक होंगे समायोजित : अपर प्राइमरी स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों को उनके विषय आधार पर उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा। इन स्कूल में कार्यरत लेवल वन और लेवल टू के शिक्षकों को फिलहाल इसी स्कूल में रखा जाएगा। वेतन भी इसी स्कूल से दिया जाएगा।
ये स्कूल अपर प्राइमरी से सीनियर सैकेंडरी स्कूल बने : रूपपुरा-भिनाई अजमेर, नाथूहाला-पीसांगन अजमेर, मान्नका-उमरेन अजमेर, डामोर-आनन्दपुरी बांसवाड़ा, ओडामगरी-रायपुर ब्यावर, गुंडवा-सेवर भरतपुर, भैंसाकुंडल-सुवाना भीलवाड़ा, सांखलाें की ढाणी-कोलायत बीकानेर, तालावास-लालसोट दौसा, भागेला फला नवघरा-सागवाड़ा डूंगरपुर, चक एक चार केएसएम-अनूपगढ़ श्रीगंगानगर, कायमखानीबास-भादरा हनुमानगढ़, बस्ती शामियान-जयपुर पश्चिम जयपुर, हर्दरामपुरा-गोविन्दगढ़ जयपुर, झींझा-तूंगा जयपुर, भीमपुरा-भीनमाल जालोर, केरवी-सरनाऊ जालोर, बीलखेड़ी-डग झालावाड़, सालरपुर-तिजारा खैरथल, खेड़ी-तिजारा खैरथल, ढोली पहाड़ी-तिजारा खैरथल, पिपलंदा खुर्द-इटावा कोटा, धोरी-सुल्तानपुर कोटा, मालपुरा भाखारी-पाली, पुरोहितों की ढाणी धानेश्वर नगर-डेंचू फलौदी, पल्ली प्रथम लोहावट फलौदी, बस्सी जोयरा-सलूंबर, बटूका-जयसमंद सलूंबर, जयकामाबाद-टोडारायसिंह टोंक, और भलाई-खैरवाड़ा उदयपुर।

Comment List