अब एक ही स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई : प्रदेश में नई व्यवस्था- 31 अपर प्राइमरी सीधे सीनियर सैकेंडरी

राजस्थान में एक भी सरकारी सैकेंडरी स्कूल नहीं होगा

अब एक ही स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई : प्रदेश में नई व्यवस्था- 31 अपर प्राइमरी सीधे सीनियर सैकेंडरी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार फिलहाल इन 31 स्कूलों में नवीं व दसवीं ही शुरू हो सकेंगी।

जयपुर। शिक्षा विभाग ने सभी अपर प्राइमरी स्कूलों को सीधे सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद एक ही स्कूल में बच्चाें को कक्षा एक से 12वीं तक तक पढ़ाई की जा सकेगी। अब एक भी नहीं रहेगी सैकेंडरी स्कूल : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 31 सरकारी अपर प्राइमरी स्कूलों को सैकेंडरी स्कूल की जगह सीधे सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया है। शिक्षा विभाग के इन आदेशों के बाद अब राजस्थान में एक भी सरकारी सैकेंडरी स्कूल नहीं होगा। 

इसी सत्र में होंगे शुरू : माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार फिलहाल इन 31 स्कूलों में नवीं व दसवीं ही शुरू हो सकेंगी। अगले साल 11वीं और 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। इससे बच्चों और अभिभावकों को आठवीं औ दसवीं कक्षा के बाद स्कूल बदलने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी सैकेंडरी स्कूलों को एक ही आदेश में सीनियर सैकेंडरी कर दिया था। जिसके बाद सैकेंडरी स्कूलों में हैडमास्टर का पद खत्म हो गया था। ऐसे में भविष्य में जो भी अपर प्राइमरी स्कूल क्रमोन्नत होंगे, वो सीधे सीनियर सैकेंडरी में ही क्रमोन्नत होंगे। जाट के अनुसार सभी नव क्रमोन्नत स्कूल इसी सत्र में शुरू हो जाएंगे। इन स्कूलों की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता के लिए जल्दी ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। 

शिक्षक होंगे समायोजित : अपर प्राइमरी स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों को उनके विषय आधार पर उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा। इन स्कूल में कार्यरत लेवल वन और लेवल टू के शिक्षकों को फिलहाल इसी स्कूल में रखा जाएगा। वेतन भी इसी स्कूल से दिया जाएगा। 

ये स्कूल अपर प्राइमरी से सीनियर सैकेंडरी स्कूल बने : रूपपुरा-भिनाई अजमेर, नाथूहाला-पीसांगन अजमेर, मान्नका-उमरेन अजमेर, डामोर-आनन्दपुरी बांसवाड़ा, ओडामगरी-रायपुर ब्यावर, गुंडवा-सेवर भरतपुर, भैंसाकुंडल-सुवाना भीलवाड़ा, सांखलाें की ढाणी-कोलायत बीकानेर, तालावास-लालसोट दौसा, भागेला फला नवघरा-सागवाड़ा डूंगरपुर, चक एक चार केएसएम-अनूपगढ़ श्रीगंगानगर, कायमखानीबास-भादरा हनुमानगढ़, बस्ती शामियान-जयपुर पश्चिम जयपुर, हर्दरामपुरा-गोविन्दगढ़ जयपुर, झींझा-तूंगा जयपुर, भीमपुरा-भीनमाल जालोर, केरवी-सरनाऊ जालोर, बीलखेड़ी-डग झालावाड़, सालरपुर-तिजारा खैरथल, खेड़ी-तिजारा खैरथल, ढोली पहाड़ी-तिजारा खैरथल, पिपलंदा खुर्द-इटावा कोटा, धोरी-सुल्तानपुर कोटा, मालपुरा भाखारी-पाली, पुरोहितों की ढाणी धानेश्वर नगर-डेंचू फलौदी, पल्ली प्रथम लोहावट फलौदी, बस्सी जोयरा-सलूंबर, बटूका-जयसमंद सलूंबर, जयकामाबाद-टोडारायसिंह टोंक, और भलाई-खैरवाड़ा उदयपुर।

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प