जेकेलोन अस्पताल : पार्किंग विवाद को लेकर नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ ने बंद किया काम, नर्सेज और अन्य स्टाफ ने कहा- सिर्फ डॉक्टर्स के लिए पार्किंग
काम बंद होने से अस्पताल में जांचें और अन्य काम प्रभावित रहे
जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में शनिवार सुबह डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया
जयपुर। जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में शनिवार सुबह डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद पैरामेडिकल स्टाफ के लोग हॉस्पिटल के बाहर आ गए और काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान इमरजेंसी को छोड़कर पैरामेडिकल स्टाफ ने ओपीडी और अन्य जगहों पर काम बंद कर दिया। काम बंद होने से अस्पताल में जांचें और अन्य काम प्रभावित रहे, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप नीमरोट ने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में जितनी भी कवर्ड पार्किंग है उसे डॉक्टर्स के लिए आरक्षित कर रखा है। दूसरे स्टाफ के लिए कोई भी जगह कवर्ड पार्किंग नहीं है। गर्मी में भरी धूप में कई दुपहिया वाहन पार्क करने पड़ते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। नीमरोट ने बताया कि इस सबंध में अस्पताल प्रशासन के साथ वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने आगामी 10 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Comment List