विश्व रक्तदाता दिवस पर नियमित रक्तदान की शपथ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डाॅ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया जाता
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन, सीएमएचओ कार्यालय, जयपुर प्रथम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्तदान की शपथ दिलाई।
जयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन, सीएमएचओ कार्यालय, जयपुर प्रथम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्तदान की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता, डीपीएम, एनएचएम अखिलेश शर्मा सहित कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नियमित रूप से रक्तदान करने और अपने परिवार सहित दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों और जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डाॅ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। हमे प्रतिज्ञा करनी है कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए। इस अवसर पर हमे शपथ लेनी चाहिए कि हम नियमित रूप से रक्तदान करेंगे और समाज मे भी इस बारे में जागृति लाने का प्रयास करेंगे।

Comment List