पुलिस ने नकबजन गैंग के पांच सदस्य पकड़े, पांच लाख रुपए का घरेलू सामान बरामद
परिवादी कैलाश गुप्ता अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था
शहर के वार्ड-20 मोहल्ला बाछड़ी में हुई नकबजनी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर चोरी में लिप्त पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।
कोटपूतली। शहर के वार्ड-20 मोहल्ला बाछड़ी में हुई नकबजनी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर चोरी में लिप्त पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग पांच लाख रुपए का घरेलू सामान भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, परिवादी कैलाश गुप्ता अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था।
इस दौरान सूने मकान को निशाना बन चोरों ने ताले व शटर काटकर घर में प्रवेश किया और एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर-बैटरी, सबमर्सिबल मोटर, एसी, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, साड़ियां, शादी के लहंगे, काशी-पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। एसपी राजन दुष्यंत ने मामले की गंभीरता को देखते टीमों का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर दबिश दी। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश सैनी उर्फ बच्चा निवासी रामभवन के सामने कोटपूतली, राहुल उर्फ पन्या खटीक निवासी नागाजी की गौर, राहुल नायक निवासी शाहपुरा, विक्रम गुर्जर निवासी बामनवास और विक्की खटीक निवासी प्रागपुरा शामिल हैं।

Comment List