पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बीएसएनएल की तांबे की केबल चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, केबल बरामद
घटना 25 जून 2025 की
तांबे की केबल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल कुछ घंटों में शातिर आरोपी इब्राहीम शेख व मो. अलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस थाना लालकोठी, जयपुर पूर्व ने बीएसएनएल की तांबे की केबल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल कुछ घंटों में शातिर आरोपी इब्राहीम शेख व मो. अलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 10 मीटर तांबे की केबल बरामद की गई है।
घटना 25 जून 2025 की है, जब बीएसएनएल के कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी राजेश सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भूमिगत तांबे की केबल चोरी हुई है, जिससे संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इब्राहीम शेख (30) व मो. अलाउद्दीन शेख (35), दोनों पश्चिम बंगाल निवासी, हाल किशनबाग कच्ची बस्ती, विद्याधर नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए। आरोपियों से चोरी की केबल के 2 टुकड़े बरामद किए गए। अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।

Comment List