ढाई बीघा भूमि को लेकर जमकर चले लाठी डंडे : कई के सिर फूटे, पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिस्टल समेत अन्य वाहन किए जब्त
इस 61 बीघा भूमि में करीब 25-30 काश्तकार हैं
भांकरोटा थाना इलाके के मुकुंदपुरा रोड स्थित महाराजपुरा गांव की मावलियों की ढाणी में भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। इस 61 बीघा भूमि में करीब 25-30 काश्तकार हैं।
जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में भूमि पर कब्जा करने पहुंचे 50-60 लोगों ने एक परिवार की महिलाओं और पुरुषों पर जमकर लाठी डंडे चलाए। अचानक हुए हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और हमला करने वालों में से कई लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी मिली है। अब पुलिस कब्जा करने आए बदमाशों की तलाश में जुटी है। एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि भांकरोटा थाना इलाके के मुकुंदपुरा रोड स्थित महाराजपुरा गांव की मावलियों की ढाणी में भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। इस 61 बीघा भूमि में करीब 25-30 काश्तकार हैं।
इनमें से एक महिला ने अपनी ढाई बीघा भूमि अशोक चौधरी नाम के व्यक्ति को बेच दी। इस भूमि पर कब्जा करने के लिए हथियार से लैस करीब 50-60 लोग गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और मुख्य मार्ग पर कब्जा करना शुरू कर दिया। मौके पर कई काश्तकार अपना घर बनाकर रह रहे हैं। ऐसे में इनमें विवाद शुरू हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। इस संबंध में काश्तकार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Comment List