प्रदेश में प्री-मानसून का दौर शुरू : पारा 8 डिग्री तक गिरा, कई जिलों में बारिश

राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है

प्रदेश में प्री-मानसून का दौर शुरू : पारा 8 डिग्री तक गिरा, कई जिलों में बारिश

उधर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को लगभग पूरे राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है और 21 जिलों में आंधी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर। प्रदेश में शनिवार से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार सुबह जैसलमेर-बाड़मेर में कई जगह बारिश हुई, इसके बाद दोपहर को श्रीगंगानगर-बीकानेर और अजमेर में भी बरसात हुई। वहीं जालोर, सिरोही, पाली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में बादल छाए और हल्की हवा चली। राजधानी जयपुर में भी दोपहर बाद शाम पांच बजे करीब अचानक मौसम बदला और शहर के कई इलाकों में हल्की आंधी चलने के साथ ही बारिश हुई। इस बीच वीकेआई एरिया रोड नम्बर दो के पास तेज हवा के कारण ट्रेफिक का पोल गिर गया। बारिश और आंधी के कारण कई जिलों में तापमान में एक से आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। वहीं राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में तेज बारिश नहीं होने उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है।

उधर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को लगभग पूरे राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है और 21 जिलों में आंधी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार की शाम धौलपुर जिले में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोग झुलस गए। सैंपऊ में दो बच्चे और राजौरा कलां में एक युवक घायल हो गया। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42.3 और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। 

आज से तेज होगा आंधी बारिश का दौर, 20 से और बढ़ेगा
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। वहीं 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से तापमान में गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।

Tags: Monsoon

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा