प्रदेश में प्री-मानसून का दौर शुरू : पारा 8 डिग्री तक गिरा, कई जिलों में बारिश

राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है

प्रदेश में प्री-मानसून का दौर शुरू : पारा 8 डिग्री तक गिरा, कई जिलों में बारिश

उधर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को लगभग पूरे राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है और 21 जिलों में आंधी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर। प्रदेश में शनिवार से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार सुबह जैसलमेर-बाड़मेर में कई जगह बारिश हुई, इसके बाद दोपहर को श्रीगंगानगर-बीकानेर और अजमेर में भी बरसात हुई। वहीं जालोर, सिरोही, पाली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में बादल छाए और हल्की हवा चली। राजधानी जयपुर में भी दोपहर बाद शाम पांच बजे करीब अचानक मौसम बदला और शहर के कई इलाकों में हल्की आंधी चलने के साथ ही बारिश हुई। इस बीच वीकेआई एरिया रोड नम्बर दो के पास तेज हवा के कारण ट्रेफिक का पोल गिर गया। बारिश और आंधी के कारण कई जिलों में तापमान में एक से आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। वहीं राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में तेज बारिश नहीं होने उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है।

उधर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को लगभग पूरे राजस्थान में ही आंधी-बारिश की संभावना है और 21 जिलों में आंधी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार की शाम धौलपुर जिले में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोग झुलस गए। सैंपऊ में दो बच्चे और राजौरा कलां में एक युवक घायल हो गया। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42.3 और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। 

आज से तेज होगा आंधी बारिश का दौर, 20 से और बढ़ेगा
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। वहीं 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से तापमान में गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।

Tags: Monsoon

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित  बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित 
पटना हवाईअड्डे के निदेशक के एम मेहरा ने यहां बताया कि जरूरी प्रक्रियाओं का पालन कर विमान की सुरक्षित लैंडिंग...
अष्टसखा के वंशज हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवर्धन की परिक्रमा और श्रीकृष्ण गमन पथ से गूंज रहा आस्था का स्वर
कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता