प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने भिगोया, पारा गिरा, गर्मी से राहत 

25 एम एम से लेकर 70 एम एम तक पानी बरसा

प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने भिगोया, पारा गिरा, गर्मी से राहत 

प्रदेश में प्री-मानसून की इस बारिश से पारा भी पिछले 2 दिन के दौरान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।

जयपुर। प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश ने जयपुर सहित कई जिलों को भिगो दिया है। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है और तापमान भी 10 डिग्री तक गिर गया है। आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के भी आसार हैं। आज सुबह अलवर में हल्की बारिश हुई। कल (15 जून) देर रात टोंक, कोटा, जैसलमेर, भीलवाड़ा, दौसा में बारिश हुई। इससे सुबह इन जिलों में मौसम सुहाना हो गया। भीलवाड़ा में देर रात आंधी और बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई।

आज राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने भी सभी जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा 96 एम एम (लगभग 4 इंच) बरसात राजसमंद के एरिया में हुई। अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, करौली, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, दौसा समेत कई जिलों ऐसे हैं, जहां 25 एम एम से लेकर 70 एम एम तक पानी बरसा।

10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा:
प्रदेश में प्री-मानसून की इस बारिश से पारा भी पिछले 2 दिन के दौरान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। कल (रविवार) सबसे ज्यादा तापमान चूरू में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

आज से आगे बढ़ने लगेगा मानसून:
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पूर्वी हवा के एक्टिव होने के साथ अब मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। संभावना है कि आज पूर्वी भारत के राज्यों (अरूणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम) से मानसून आगे बढ़कर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ मध्य भारत के बिहार, झारखंड राज्यों में एंट्री कर सकता है। पूर्वोत्तर राज्यों में 29 मई तक मानसून आने के बाद से उसमें कोई प्रगति (आगे बढ़ना) नहीं हुई। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जिन हिस्सों में मानसून 26 मई से अटका पड़ा है। उसके भी आज से आगे बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में मानसून मुंबई, नांदेड़ के एरिया में रुका है।

Read More राजस्थान उच्च न्यायालय को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच एजेंसियां एक्शन मोड़ में

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश