भाजपा स्थापना दिवस की तैयारी : विधायकों-नेताओं सहित कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, भाजपा के उदय से लेकर अब तक के कार्यकाल पर चर्चा
भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा
बैठक में जयपुर शहर के विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, मेयर सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत पारीक मौजूद रहे।
जयपुर। भाजपा का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है जिसे भाजपा 13 अप्रैल तक मनाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा ऑफिस में जयपुर शहर, जयपुर देहात इकाइयों की बैठक आयोजित की गई। अलग-अलग हुई बैठकों में जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, दक्षिण देहात अध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक संभाग प्रभारी राजेन्द्र कुमार गहलोत ने ली। बैठक में भाजपा के उदय से लेकर अब तक के कार्यकाल पर भी चर्चा हुई।
गहलोत ने कहा कि 1980 से 2025 तक भाजपा 2 सीटों वाली पार्टी से देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली पार्टी बनी है। छह अप्रैल को प्रदेश सहित देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का तथा 8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। 7 से 13 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान, लाभार्थी सम्मेलन भी होंगे। गोयल ने कार्यक्रम पर चर्चा के साथ ही वक्फ बिल पर किए गए संशोधन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद देते कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के चलते इसे भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया था। बैठक में जयपुर शहर के विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, मेयर सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत पारीक मौजूद रहे।
Comment List