आगामी बजट की तैयारियां शुरू : वित्त विभाग ने जारी किया BFC बैठक कार्यक्रम, 4 से 8 दिसंबर तक होंगी महत्वपूर्ण बैठकें

बीएफसी बैठक से पहले आवश्यक जानकारी IFMS पर अपलोड

आगामी बजट की तैयारियां शुरू : वित्त विभाग ने जारी किया BFC बैठक कार्यक्रम, 4 से 8 दिसंबर तक होंगी महत्वपूर्ण बैठकें

भजन लाल सरकार ने आगामी बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने बजट वर्ष 2026-27 के बजट अनुमानों और वर्ष 2025-26 के संशोधित अनुमानों को अंतिम रूप देने के लिए बीएफसी बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। यह बैठकें राज्य फंड और केंद्रीय सहायता योजनाओं के लिए आयोजित की जाएंगी।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार ने आगामी बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। वित्त विभाग (Exp. IV & PI डिवीजन) ने बजट वर्ष 2026-27 के बजट अनुमानों और वर्ष 2025-26 के संशोधित अनुमानों को अंतिम रूप देने के लिए बीएफसी (Budget Finalization Committee) बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। यह बैठकें राज्य फंड और केंद्रीय सहायता योजनाओं के लिए आयोजित की जाएंगी।

बैठकें संयुक्त सचिव वित्त (Exp. IV & PI) के कक्ष, मुख्य भवन, कक्ष संख्या 5036(1) में होंगी। वित्त विभाग ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे बजट अनुमानों को वित्त विभाग द्वारा पूर्व में जारी बजट सर्कुलर के अनुसार तैयार करें। विभागों को यह भी कहा गया है कि वे योजना/स्कीम सीलिंग का इंतजार किए बिना IFMS पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रस्तावना भेजें। 4 से 8 दिसंबर 2025 तक निर्धारित बैठकों में कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थान जैसे राजस्थानी सिंधी अकादमी, जवाहर कला केंद्र, पंजाबी भाषा अकादमी, जयपुर कथक केंद्र, राजस्थान हेरिटेज प्रमोशन अथॉरिटी, APRI टोंक, ADMA, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, रविंद्र मंच, राजस्थानी उर्दू अकादमी और भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर शामिल होंगे। प्रत्येक विभाग  के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि वे बीएफसी बैठक से पहले आवश्यक जानकारी IFMS पर अपलोड कर दें।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी
लंबे समय से शिक्षक 10वीं व12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
कोटा दक्षिण वार्ड 19 : खाली प्लॉट, झूलते विद्युत तार,पार्कों में लगे झूले क्षतिग्रस्त , सीवरेज चैंबर बने परेशानी
राहुल गांधी का सरकार पर गंभीर आरोप, बोलें-एकाधिकार नीति का नतीजा है देश मे हवाई सेवा का संकट 
कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा