प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के निधन पर जताया शोक, परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना
ॐ शांति संदेश के साथ श्रद्धांजलि अर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमती इंदिरा देवनानी परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमती इंदिरा देवनानी परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि यद्यपि वह अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके संस्कार और जीवन मूल्य परिवार को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे शोकाकुल परिवारजनों और शुभचिंतकों को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करें। अंत में प्रधानमंत्री ने ॐ शांति संदेश के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comment List