मानसून के बाद टूटी सड़कों की लेंगे सुध, PWD ने मांगी रिपोर्ट
दो माह के भीतर सभी संबंधित प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी
प्रदेश में मानसून के दौरान जगह-जगह टूटी सड़कों की मरम्मत अब बारिश के बाद ही शुरू की जाएगी
जयपुर। प्रदेश में मानसून के दौरान जगह-जगह टूटी सड़कों की मरम्मत अब बारिश के बाद ही शुरू की जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने सभी उपखंड कार्यालयों से टूटी सड़कों की रिपोर्ट मंगवाई है, ताकि समय रहते मरम्मत प्रक्रिया की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां पूरी की जा सकें।
विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गड्ढों से भरी इन सड़कों को लेकर आमजन की शिकायतें लगातार विभाग तक पहुंच रही हैं। ऐसे में मानसून की विदाई के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, दो माह के भीतर सभी संबंधित प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। इसके लिए सड़कों की प्राथमिकता तय कर ली जाएगी और गंभीर क्षति वाली सड़कों को पहले ठीक किया जाएगा। विभाग की मंशा है कि मरम्मत कार्य में कोई देरी न हो और लोगों को सुरक्षित, सुगम और दुरुस्त सड़कों की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके।

Comment List