आरसीसी स्लेब लॉन्चिंग कार्य के कारण रेलसेवाए आंशिक रद्द
दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा 27 अगस्त को दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
ब्रिज संख्या 62 पर आरसीसी स्लेब लॉन्चिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाए आंशिक रद्द व रेगूलेट रहेगी।
जयपुर। उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती-बठिंडा रेलखंड के बहादुरगढ-असौदा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 62 पर आरसीसी स्लेब लॉन्चिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाए आंशिक रद्द व रेगूलेट रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बठिंडा-दिल्ली रेलसेवा 27 अगस्त को रोहतक-दिल्ली स्टेशनों के मध्य, दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 अगस्त को दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 27 अगस्त को रेलसेवा रोहतक-दिल्ली स्टेशनों के मध्य, दिल्ली- बठिंडा रेलसेवा 27 अगस्त को दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार डिब्रूगढ- लालगढ रेलसेवा 25 अगस्त को डिब्रूगढ से प्रस्थान कर शकूरबस्ती-घेवरा स्टेशनों के बीच 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Comment List