रेल मंत्री ने एक साथ दी तीन ट्रेनों की सौगात : रीवा से हड़पसर और जबलपुर से रायपुर ट्रेन सेवा प्रारंभ 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

रेल मंत्री ने एक साथ दी तीन ट्रेनों की सौगात : रीवा से हड़पसर और जबलपुर से रायपुर ट्रेन सेवा प्रारंभ 

इसी प्रकार रीवा रेलवे स्टेशन से उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

जयपुर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम रेलवे के भावनगर रेलवे स्टेशन से एक साथ तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। भावनगर टर्मिनस से अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा से पुणे (हड़पसर) साप्ताहिक सुपरफास्ट एवं जबलपुर से रायपुर इण्टरसिटी नई एक्सप्रेस रेल सेवाओं को रेलमंत्री की ओर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक अन्य लोग तथा आमजन भी वीसी के माध्यम से जुड़कर सहभागी बने।इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। रेलवे में इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति प्रदान करते हुए तेजी से कार्य निष्पादित हो रहे हैं, जिससे प्रदेशों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। वर्तमान में रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को विस्तारित करते हुए नई तकनीकी ट्रेनें जैसे वन्दे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी सितम्बर माह से वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलाई जाएंगी।

साथ ही बहुत जल्द अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन की भी सौगात मिलेगी। वैष्णव ने बताया कि रीवा पुणे ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुरए बालाघाट सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जहां से बड़ी संख्या में लोग पुणे महाराष्ट्र की ओर यात्रा करते हैं, उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इसी प्रकार जबलपुर-रायपुर ट्रेन भी जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जहां से बड़ी संख्या में लोग रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर यात्रा करते हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विंध्य एवं महाकोसल की जनता को महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के लिए सीधे कनेक्टिविटी हो जाने से आद्यौगिक, शैक्षणिक एवं पर्यटन को बढ़ावा तथा प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।

जबलपुर-रायपुर उद्घाटन शुभारंभ समारोह: जबलपुर रेलवे स्टेशन भी ट्रेन उद्घाटन शुभारंभ समारोह का साक्षी बना। इस कार्यक्रम के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन से लोक निर्माण मंत्री मध्य प्रदेश शासन राकेश सिंह, सांसद राज्यसभा सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे, विधायक कैंट अशोक रोहणी, विधायक पाटन अजय विश्नोई, विधायक उत्तर डॉ. अभिलाष पाण्डेय, महापौर जगत बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। 

रीवा-हड़पसर: इसी प्रकार रीवा रेलवे स्टेशन से उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सतना रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह सहित आमजन शामिल हुए। रीवा-हड़पसर (पुणे) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सुबह 6.45 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौड़ कॉर्ड लाइन होते हुए गुरुवार सुबह 9.45 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी।  

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

Post Comment

Comment List

Latest News

हेरिटेज डोर सीजन-2 : 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक, जंतर मंतर पर डेजी शाह, शालीन भनोट और साहिल सलाथिया ने बिखेरी ग्लैमर की चमक हेरिटेज डोर सीजन-2 : 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक, जंतर मंतर पर डेजी शाह, शालीन भनोट और साहिल सलाथिया ने बिखेरी ग्लैमर की चमक
विश्व विरासत स्थल जंतर मंतर रविवार को फैशन और ग्लैमर के अनूठे संगम का साक्षी बना। यहां हेरिटेज डोर सीजन-2...
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी