रेल मंत्री ने किया गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण और रेल रक्षक दल अवलोकन किया।
जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण और रेल रक्षक दल अवलोकन किया। इसके बाद राजस्थान में 'कवच 4.0' की टेस्टिंग किया। रेल मंत्री खुद सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर कर ट्रायल किया। कवच प्रणाली के निरीक्षण के बाद रेल मंत्री सुमेरगंज मंडी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। कवच सिस्टम दो ट्रेनों को आमने-सामने आने पर ऑटोमैटिक रोकने का काम करता है। इसके साथ ट्रेन की स्पीड को भी कंट्रोल में रखता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किमी का रेलवे ट्रैक अब कवच से लैस हो गया है। रेलवे ने यहां स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच 4.0 को स्थापित किया है।
मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर के गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर हुए कामों का निरीक्षण किया। इसके बाद ट्रेन के जरिए जयपुर से सवाई माधोपुर गए।

Comment List